कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम: बस्तर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की कार्यशाला संपन्न राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम के ...
कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम: बस्तर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की कार्यशाला संपन्न
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत महारानी अस्पताल परिसर स्थित शहीद गुंडाधूर सभागार में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों (RHO) की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला में डेमियन फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप कुंडू ने कुष्ठ रोग की पहचान, लक्षण, उपचार पद्धति और क्षेत्रीय स्तर पर किए जाने वाले दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में राज्य स्तर से सी.आर. साहा तथा जिले से वरिष्ठ नॉन-मेडिकल असिस्टेंट एवं कार्यशाला संयोजक आर.के. माली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दो दिवसीय इस प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में जिले के सभी ब्लॉकों से कुल 61 RHO शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे दिन शेष RHO को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि जिले के सभी फील्ड कर्मियों को अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
कार्यक्रम में H.E. रवि टंडन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इसे भी पढ़ें
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T




कोई टिप्पणी नहीं