जगदलपुर : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ग्राम छापर भानपुरी में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आय...
जगदलपुर : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ग्राम छापर भानपुरी में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर ने इफको और पारादीप फास्फेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती धनई मौर्य मुख्य अतिथि रहीं।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. राहुल साहू ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी और बताया कि यह कार्ड खेती की उत्पादकता बढ़ाने में सीधे मदद करता है। वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेट्टा ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ समझाए और मृदा को लंबे समय तक स्वस्थ रखने के तरीके बताए।
इफको के शिवशंकर मिश्रा ने किसानों से मृदा नमूने एकत्र कर जमा करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इफको इन नमूनों की निःशुल्क जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा, जिससे किसान अपनी फसल के लिए सही मात्रा में उर्वरक चुन सकेंगे। पीपीएल के प्रतिनिधि धर्मेंद्र मिश्रा ने संतुलित उर्वरक उपयोग के फायदे बताए और नीम पाउडर के उपयोग की सलाह दी।
मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती धनई मौर्य ने कहा कि विशेषज्ञों की बातों को अपनाने से किसान बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी कृषकों को सुझावों को व्यवहार में लाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में वैभव पांडेय, जीवनाथ मौर्य, राकेश समरथ सहित लगभग 50 किसान उपस्थित थे। आयोजन का उद्देश्य किसानों को मृदा संरक्षण, उर्वरक प्रबंधन और टिकाऊ खेती की दिशा में जागरूक करना था।




कोई टिप्पणी नहीं