मेकाज में डब्ल्यूएचओ की कार्यशाला संपन्न: टीकाकरण से रोग नियंत्रण पर विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी जगदलपुर, 05 दिस...
मेकाज में डब्ल्यूएचओ की कार्यशाला संपन्न: टीकाकरण से रोग नियंत्रण पर विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
जगदलपुर, 05 दिसंबर 2025। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (मेकाज) जगदलपुर के रेडियोलॉजी विभाग के सभागार में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की बस्तर शाखा द्वारा टीकाकरण एवं जीवनरक्षक टीकों के प्रभावी उपयोग पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में SMO बस्तर डॉ. मीनल द्वारा उपस्थित सभी PG डॉक्टरों व विशेषज्ञ चिकित्सकों को टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों और वैक्सीनेशन के दौरान संभावित AEFI (Adverse Events Following Immunization) के प्रबंधन पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने PPT के माध्यम से बताया कि समय पर और वैज्ञानिक तरीके से किया गया टीकाकरण गंभीर बीमारियों की रोकथाम में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. डी. आर. मंडावी ने बच्चों में होने वाले विभिन्न रोगों और उनके टीकाकरण संबंधी वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने AEFI मामलों के सटीक उपचार और प्रोटोकॉल आधारित प्रबंधन के महत्व पर बल दिया।
इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, IDSP जिला नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र ठाकुर तथा पीडियाट्रिक विभाग के डॉ. तुसाद बडवेक, डॉ. शैली जंबूल, डॉ. अतुल सोलंकी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे और कार्यशाला को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
कार्यक्रम के दौरान आगामी 21 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले राज्यव्यापी पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान के तकनीकी पहलुओं, सुरक्षा मानकों और फील्ड प्रबंधन संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला का उद्देश्य बस्तर क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाना तथा स्वास्थ्य संस्थानों में AEFI प्रबंधन क्षमता को मजबूत करना था, जिसे प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी बताया।
इसे भी पढ़ें:
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T




कोई टिप्पणी नहीं