सेक्टर मीटिंग में पहुंचे सीएमएचओ जगदलपुर, 31 जुलाई 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय बसाक ने न...
सेक्टर मीटिंग में पहुंचे सीएमएचओ
बैठक में आगामी दिनों में संभावित माननीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रवास की जानकारी दी गई और निर्देश दिए गए कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी और सीएचसी में व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं।
डॉ. टेकाम ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी बनाए रखने और मरीजों से लगातार संपर्क में रहने की बात कही। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई।
मीटिंग के उपरांत सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र नगरनार के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है और वहां स्वास्थ्य सेवा का संचालन जोखिमपूर्ण है। जान-माल के नुकसान की संभावना को देखते हुए सीएमएचओ ने सेक्टर प्रभारी विकास दास को निर्देश दिया कि इसकी लिखित सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जब तक नया भवन नहीं मिलता, तब तक उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही किया जाए।
📌 इसे भी पढ़ें:
- बस्तर जिला को राज्य स्तर पर मिला गोल्ड, तोकापाल ब्लॉक को कांस्य पदक
- बस्तर की बहनों ने सैनिकों के लिए भेजीं 1001 राखियाँ
- अबूझमाड़ के बच्चों ने क्रैक की कृषि प्रवेश परीक्षा
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं