Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

बस्तर की बहनों ने 1001 राखियाँ भेजकर सैनिकों को दिया सम्मान और प्रेम का संदेश

बस्तर की बहनों ने 1001 राखियाँ भेजकर सैनिकों को दिया सम्मान और प्रेम का संदेश जगदलपुर, 30 जुलाई 2025/ बस्तर जिले की स्काउट्स और गाइ...






बस्तर की बहनों ने 1001 राखियाँ भेजकर सैनिकों को दिया सम्मान और प्रेम का संदेश

जगदलपुर, 30 जुलाई 2025/ बस्तर जिले की स्काउट्स और गाइड्स बहनों ने ‘एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान के अंतर्गत 1001 राखियाँ बनाकर देश की सेवा में लगे वीर सैनिकों को सम्मान और प्रेम का भावनात्मक संदेश भेजा है।

यह पहल सांसद एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के आह्वान पर की गई थी।

बस्तर जिले में यह अभियान जिला मुख्य आयुक्त एवं महापौर श्री संजय पाण्डे तथा जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर. बघेल के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। विभिन्न विद्यालयों की गाइड कैप्टन और रेंजर लीडर्स के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर इन राखियों का निर्माण किया।

29 जुलाई को इन 1001 राखियों को जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया, जिन्होंने इन्हें स्काउट-गाइड शाखा के जिला संगठन आयुक्त श्री दशरूराम यादव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री जे.पी. पाठक को सौंपा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “जिस प्रकार हमारी बेटियाँ इस प्रकार के कार्यों में आगे आ रही हैं, वह हमारे विकसित भारत की सशक्त तस्वीर है।” उन्होंने सभी गाइड्स, रेंजर बहनों एवं उनके लीडर्स को शुभकामनाएं दीं।

यह अभियान न केवल सैनिकों के प्रति आभार और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को भी दृढ़ करता है।


📌 इसे भी पढ़ें:


📢 प्रमोशन:

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket