बस्तर में जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न — यशोदा हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने दिया BCLS व ACLS का प्रशिक्षण जगदलपुर, 26 जुलाई 2025: मह...
बस्तर में जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न — यशोदा हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने दिया BCLS व ACLS का प्रशिक्षण
जगदलपुर, 26 जुलाई 2025: महारानी अस्पताल के शहीद गुंडाधुर सभागार में आज बी.सी.एल.एस. (BCLS) और ए.सी.एल.एस. (ACLS) जीवन रक्षक प्रक्रियाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद एवं स्वास्थ्य विभाग बस्तर के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गंभीर दुर्घटनाओं जैसे सड़क हादसे, करंट लगना या जल दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु की संभावनाओं को कम करना रहा।
इस अवसर पर यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद के क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ. कलाधर एस. एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षण समन्वयक श्री रवि यादव द्वारा बेहद सरल, प्रभावी और व्यावहारिक ढंग से जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में बस्तर जिले के महारानी अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी से आए चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक (RMA) एवं स्टाफ नर्सों ने भाग लिया। उन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट (Basic Life Support) से लेकर CPR जैसी आपातकालीन प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
मानसून काल में बस्तर जैसे वनांचल क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाओं में तात्कालिक प्राथमिक उपचार की जानकारी भी साझा की गई, ताकि अकाल मौतों को रोका जा सके।
कार्यशाला में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं चिकित्सक:
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी – डॉ. संजय बसाक
- सिविल सर्जन सह अधीक्षक – डॉ. संजय प्रसाद
- एनेस्थीसिया विभाग प्रमुख – डॉ. वी. के. ध्रुव
- शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ – डॉ. एस. एन. अग्रवाल
- डॉ. गुप्ता, डॉ. आसना, डॉ. ए. राजा, डॉ. राज
- डॉ. भंवर शर्मा, डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन
- अस्पताल सलाहकार – डॉ. नीरज ओझा
उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा दी गई।
📌 इसे भी पढ़ें:
📣 प्रमोशन:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं