उद्यानिकी विभाग द्वारा यांत्रिकीकरण योजना अंतर्गत किसानों को पावर वीडर वितरित बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा में उद्यानिकी विभाग ने यां...
उद्यानिकी विभाग द्वारा यांत्रिकीकरण योजना अंतर्गत किसानों को पावर वीडर वितरित
बडांजी/जगदलपुर, 24 जुलाई 2025: बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा में उद्यानिकी विभाग द्वारा यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण पावर वीडर का वितरण किया गया। यह पहल किसानों को कृषि कार्यों में सुविधा और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती पदमा कश्यप, पूर्व विधायक श्री लच्छू राम कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष डॉ. बसन्त कश्यप, जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान कश्यप, कृषि सभापति हिड़मो राम मंडावी, मंडल अध्यक्ष मंगतूराम कश्यप, नरसिंह ठाकुर, भारत कश्यप, सूदरु सेठिया, डमरु भरद्वाज, फाल्गुनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस योजना के माध्यम से किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। पावर वीडर जैसे आधुनिक उपकरण खेत की तैयारी, निराई-गुड़ाई और अन्य कृषि कार्यों को सरल एवं तेज़ बनाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में और भी यांत्रिक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल का स्वागत किया और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
📌 इसे भी पढ़ें:
👉 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं