नगरी जनपद को प्रधानमंत्री आवास योजना में 5352 आवासों का लक्ष्य, पात्र-अपात्र की होगी पारदर्शी पहचान धमतरी, छत्तीसगढ़ : नगरी जनपद पंचायत क...
नगरी जनपद को प्रधानमंत्री आवास योजना में 5352 आवासों का लक्ष्य, पात्र-अपात्र की होगी पारदर्शी पहचान
धमतरी, छत्तीसगढ़ : नगरी जनपद पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक बड़ी सौगात मिली है। शासन द्वारा इस जनपद को कुल 5352 आवासों का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आवासहीन परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार हो सकेगा।
इस योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पात्र और अपात्र हितग्राहियों की चिह्नांकन प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समितियाँ पारदर्शिता के साथ सर्वे कर, वास्तविक रूप से ज़रूरतमंद लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगी।
जनपद पंचायत सीईओ ने जानकारी दी कि "सभी सरपंचों, सचिवों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि वे सर्वे में पूर्ण सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए।"
योजना की प्रमुख बातें:
कुल लक्ष्य: 5352 आवास
चिह्नांकन प्रक्रिया: ग्राम स्तर पर सर्वे के माध्यम से
लाभार्थी चयन: सामाजिक-आर्थिक जनगणना सूची के आधार पर
निर्माण अनुदान: सरकार द्वारा निर्धारित राशि सीधे बैंक खाते में
इस पहल से नगरी जनपद के हज़ारों परिवारों को जीवन स्तर सुधारने का अवसर मिलेगा। साथ ही, ग्रामीण आवासीय ढाँचे में भी व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं