Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा: बस्तर में CMHO ने की साप्ताहिक सेक्टर बैठक

स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा: बस्तर में CMHO ने लिया साप्ताहिक सेक्टर बैठको में भाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार...

स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा: बस्तर में CMHO ने लिया साप्ताहिक सेक्टर बैठको में भाग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की, जिसमें मलेरिया, टीकाकरण, आयुष्मान भारत और मातृ-शिशु स्वास्थ्य प्रमुख विषय रहे।

जगदलपुर, 17 जुलाई 2025: बस्तर जिले में आज स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक मूल्यांकन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) द्वारा जिले के विभिन्न सेक्टरों में आयोजित साप्ताहिक सेक्टर बैठक में भाग लिया गया। निरीक्षण की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बस्तर से हुई, जहां सभी SHC वार कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

बैठक में गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (HRP) की पहचान, मातृ मृत्यु दर (MDR) एवं शिशु मृत्यु दर (CDR) की जांच के साथ-साथ मलेरिया एवं संक्रामक बीमारियों वाले क्षेत्रों की सतत निगरानी तथा वय वंदन योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण नाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही। इस क्रम में IPD निरीक्षण के दौरान मलेरिया पीड़ित कुमारी सुनैना से उपचार की जानकारी ली गई। लैब में टेक्नीशियन लीना सेंधुर द्वारा सामग्री की अधिकता के चलते अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता भी जताई गई।

इसके पश्चात साप्ताहिक बैठक सोनारपाल में विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। चूंकि बस्तर एक आकांक्षी जिला है, अतः भारत सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम जैसे - 100% ANC रजिस्ट्रेशन, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, लेप्रोसी उन्मूलन, आयुष्मान कार्ड वितरण, JSY भुगतान और अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

CMHO ने मलेरिया, टीबी केस फॉलोअप, छात्रावासों की जांच और MR1 एवं MR2 टीकाकरण में गैप को पाटने हेतु निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एन शांडिल्य, डॉ. सी मैत्री (टीकाकरण अधिकारी), बीईटीओ जीली मंडावी, सुपरवाइजर योगेंद्र जोशी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अंत में CMHO द्वारा पीएचसी मालगांव का दौरा किया गया, जहां प्रभारी RMA अर्पिता सिंह ने बताया कि NHM स्टाफ की हड़ताल के कारण मैदानी कर्मचारियों को फील्ड में रहने का निर्देश दिया गया है, जिससे सेक्टर बैठक स्थगित करनी पड़ी। पूर्व निरीक्षण में पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट पवन वासम, निर्मला दीवान, अनुराधा आचार्य, LT गजानंद बघेल समेत अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए।

उक्त समस्त जानकारी प्रभारी मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा प्रदान की गई।

📌 इसे भी पढ़ें:

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket