हथियार छोड़ें नक्सली, तभी खुलेगी संवाद की राह: सरकार का स्पष्ट संकेत: जगदलपुर, छत्तीसगढ़ : सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण रुख स्पष्ट करते हुए क...
हथियार छोड़ें नक्सली, तभी खुलेगी संवाद की राह: सरकार का स्पष्ट संकेत:
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ : सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि नक्सलियों से किसी भी प्रकार की बातचीत तभी संभव होगी जब वे पहले अपने हथियार त्याग दें। जगदलपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से यह संदेश दिया कि हिंसा का मार्ग छोड़कर यदि नक्सली मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, तो सरकार उनके पुनर्वास और सामाजिक पुनर्निर्माण के लिए पूरी तरह तैयार है।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा:
"हिंसा के साए में कोई वार्ता नहीं हो सकती। शांति की शुरुआत समर्पण से होती है।"
इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी संकेत दिया कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें पुनर्वास नीति के तहत शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों और जनजातीय प्रतिनिधियों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे "शांति की ओर पहला बड़ा कदम" बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं