Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

सिरिसगुड़ा में गौ हत्या के नाम पर सनातन आस्था पर प्रहार — बजरंग दल ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

• गौमांस के साथ पकड़े गए मतांतरित – गांव की सहिष्णुता को दी गहरी चोट जगदलपुर : तोकापाल के सिरिसगुड़ा पंचायत के कांडकीपारा में बीते रविवार को...

गौमांस के साथ पकड़े गए मतांतरित – गांव की सहिष्णुता को दी गहरी चोट



जगदलपुर : तोकापाल के सिरिसगुड़ा पंचायत के कांडकीपारा में बीते रविवार को घटित गौ हत्या की घटना केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि हमारे सनातन मूल्यों एवं ग्राम की सांझी संस्कृति पर सीधा आघात है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गाँव के पहाड़ी क्षेत्र में गौ वध कर उसका मांस सेवन करने की नीयत से एकत्र हुए चारों आरोपी मतांतरित समुदाय से संबंधित हैं।


विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल इस सुनियोजित कृत्य की घोर निंदा करता है और इसे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का षड्यंत्र मानता है। यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की आस्था, परंपरा और संस्कृति पर एक खुला हमला है। गाँव पहले से ही मतांतरण की पीड़ा झेल रहा है, और इस घटना ने सामाजिक तनाव को और अधिक गहरा कर दिया है।



बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना कोरी ने बताया कि बजरंग दल को विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सिरिसगुड़ा में गौ हत्या की योजना बनाई जा रही है। त्वरित संज्ञान लेते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद बड़ांजी पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों बुधराम मंडावी, सुखराम कश्यप,चंदशेखर मंडावी और मानसिंग मंडावी को गिरफ्तार किया। जहाँ स्थल पर सफेद व नीले प्लास्टिक बोरियों में मिले गौ मांस के टुकड़े, खाल, मुंडी, पूंछ आदि अवशेष जब्त कर पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। समस्त अवशेषों का विधिवत एवं ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया की गौ माँस खाने और बेचने के उद्देश्य से पशु बाजार लोहंडीगुड़ा से बैल खरीदना स्वीकार किया जहाँ पहले लगभग 30 भागों में बाटा जाना था फिर बचे हुए गौ माँस को बाजारों में सुवर माँस बेचने वालो को दिया जाना था l 

 


विहिप विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल ने कहा हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि आरोपियों पर गौ हत्या हेतु पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाए। गाँव में सक्रिय मतांतरण गिरोहों की जांच कर उन्हें बेनकाब किया जाए l सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु गाँव में विशेष निगरानी दल गठित किए जाएं।


विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल पुनः यह स्पष्ट करता है कि गौ हत्या, मतांतरण एवं धर्मविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध हमारी आन्दोलनात्मक और कानूनी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।


इस अवसर पर विहिप प्रांत प्रचार प्रसार सदस्य रोहन कुमार, विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, बजरंग दल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रेली, नगर सह प्रमुख अभिषेक साहू,वार्ड अध्यक्ष तमिश नायडू, स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket