नाबालिग की दबंगई: झूला ऑपरेटर को चाकू दिखाकर दी धमकी, कहा- झुला नहीं झुलाया तो मार दूंगा पेट में: छत्तीसगढ़ : के कोरबा जिले में चैत्र नवर...
- Advertisement -
![]()
नाबालिग की दबंगई: झूला ऑपरेटर को चाकू दिखाकर दी धमकी, कहा- झुला नहीं झुलाया तो मार दूंगा पेट में:
छत्तीसगढ़ : के कोरबा जिले में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़के ने झूला ऑपरेटर को चाकू दिखाकर धमकाया और मुफ्त में झूला झुलाने की मांग की। आरोपी नाबालिग ने खुलेआम कहा—"अगर झूला नहीं झुलाया तो चाकू पेट में मार दूंगा।"
बताया जा रहा है कि नाबालिग ने यह चाकू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगवाया था। मेला परिसर में मौजूद लोगों ने जब उसे चाकू लहराते देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। झूला ऑपरेटर ने किसी तरह खुद को बचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं