Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

बस्तर में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 225 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जब्त

बस्तर, 1 जून 2025: जिला बस्तर में अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर चल रही कार्यवाही के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के लो...

बस्तर, 1 जून 2025:
जिला बस्तर में अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर चल रही कार्यवाही के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरुसपाल के समीप पुल के नीचे छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 01/06/2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में निम्न सामग्री जब्त की गई:

  • विदेशी मदिरा: मध्यप्रदेश में निर्मित गोवा स्प्रिट ऑफ स्मूथनेस ब्रांड की 1250 शीशियाँ (225 बल्क लीटर), बाजार मूल्य ₹1,60,000
  • वाहन: काले रंग की होंडा डीईओ 125 स्कूटी, बाजार मूल्य ₹70,000
  • मोबाइल: वीवो कंपनी के 3 मोबाइल फोन, बाजार मूल्य ₹30,000

कुल जब्ती मूल्य: ₹2,60,000

कार्रवाई के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 एवं 59-क के अंतर्गत एक गैर-जमानती प्रकरण कायम किया गया है। इस मामले में कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसे अस्थायी पर्यवेक्षण गृह भेजा गया है। अन्य दो आरोपी जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों के नाम:

  1. विधि से संघर्षरत बालक (उम्र 15 वर्ष), निवासी कुधुर, थाना पुंगारपाल, जिला कोंडागांव
  2. जमधर बघेल (उम्र 21 वर्ष), निवासी करेकोट बिनता, थाना लोहंडीगुड़ा
  3. दुसेन कश्यप (उम्र 28 वर्ष), निवासी कुधुर, थाना पुंगारपाल, जिला कोंडागांव

इस कार्यवाही को माननीय प्रभारी आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्री श्याम धावड़े तथा बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देश पर उपायुक्त आबकारी बस्तर संभाग श्री आशीष कोसम एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अमन सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

उक्त कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा, आरक्षक कविश यादव, शैलेश कुमार पांडेय, महिला नगर सैनिक संगीता एवं संगीता ध्रुव, तथा वाहन चालक हेमराज बघेल, सुरक्षाकर्मी बिरेंद्र ठाकुर ,देवधन की विशेष भूमिका रही।

बस्तर जिले में यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि प्रशासन अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध गंभीर एवं सतत प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket