भिलाई में सनसनीखेज मर्डर: बेटी-दामाद ने पिता को मार डाला, मां ने शव जलाने में की मदद: छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले से एक खौफनाक वारदात सामने...
भिलाई में सनसनीखेज मर्डर: बेटी-दामाद ने पिता को मार डाला, मां ने शव जलाने में की मदद:
छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। भिलाई पावर हाउस इलाके में बेटी, दामाद और मां ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आरोप है कि मृतक ने नशे की हालत में बेटी के साथ गलत हरकत की थी, जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना शनिवार रात की है। रॉकी लांजेवार नामक व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और वह अपनी पत्नी, बेटी और दामाद से गाली-गलौज कर रहा था। बेटी का आरोप है कि पिता ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इसी के बाद गुस्से में आकर दामाद ने रॉड से हमला कर रॉकी की हत्या कर दी।
हैरान करने वाली बात ये रही कि हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने में मां ने भी मदद की। तीनों ने मिलकर शव को पेट्रोल डालकर जलाया ताकि सबूत मिटाया जा सके।
पुलिस ने दामाद और मृतक की पत्नी (सास) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बेटी से भी पूछताछ जारी है। मामले में रेप और हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं