राजनांदगांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: पंखे से लटकी मिली लाश, परिजनों ने दामाद पर लगाए हत्या के आरोप: राजनांदगांव : जिले के घुमका थान...
राजनांदगांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: पंखे से लटकी मिली लाश, परिजनों ने दामाद पर लगाए हत्या के आरोप:
राजनांदगांव : जिले के घुमका थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की लाश घर में पंखे से लटकी मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की शादी महज दो महीने पहले कांग्रेस नेता के बेटे से हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मायका पक्ष मौके पर पहुंचा और घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा किया।
मृतका के परिजनों ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है। उनका कहना है कि बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल में तनाव था और अब उसे मारकर फांसी पर लटका दिया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं