जगदलपुर : बस्तर जिले के जगदलपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने 31 मई को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 87.96 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की...
जगदलपुर : बस्तर जिले के जगदलपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने 31 मई को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 87.96 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की। यह कदम आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्री श्याम धावड़े और कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देश पर उठाया गया।
अभियान का उद्देश्य जिले में फैलते अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना और इसके पीछे सक्रिय माफियाओं को कानून के दायरे में लाना था। कार्रवाई के दौरान विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब के अवैध भंडारण और बिक्री में संलिप्त लोगों को पकड़ा।
सबसे बड़ी सफलता 30 मई को ग्राम तोयर के सिरहापारा में मिली, जहां 11 भूरे रंग के कार्टून में रखी 132 बोतलें शराब बरामद की गईं। ये अवैध दुकान बामन राम वेट्टी के स्वामित्व में थी। इसके अतिरिक्त विभाग ने विभिन्न मात्राओं में शराब जब्त की, जिसकी कुल अनुमानित बाजार कीमत ₹25,200 आंकी गई है।
आबकारी विभाग ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस अभियान से यह साफ हो गया है कि प्रशासन जिले में अवैध शराब के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं