बिलासपुर में एडवोकेट जनरल के निज सचिव से ऑनलाइन ठगी: बिजली कंपनी का अफसर बनकर साइबर ठग ने ऐंठे पैसे: बिलासपुर : साइबर अपराधियों ने अब सरक...
बिलासपुर में एडवोकेट जनरल के निज सचिव से ऑनलाइन ठगी: बिजली कंपनी का अफसर बनकर साइबर ठग ने ऐंठे पैसे:
बिलासपुर : साइबर अपराधियों ने अब सरकारी अधिकारियों और उनके कर्मचारियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बिलासपुर का है, जहां छत्तीसगढ़ एडवोकेट जनरल (AG) ऑफिस के निज सचिव से ठगी की गई। ठग ने बिजली कंपनी का कार्यपालन अभियंता (EE) बनकर कॉल किया और कहा कि रायपुर स्थित उनके मकान का मीटर अपडेट नहीं होने के कारण कनेक्शन काट दिया जाएगा।
लिंक भेजकर पैसे ऐंठे
साइबर ठग ने पीड़ित से कहा कि मीटर अपडेट करने के लिए तुरंत प्रक्रिया पूरी करनी होगी, नहीं तो बिजली कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा। ठग ने एक लिंक भेजकर भुगतान करने को कहा। बिना किसी संदेह के, निज सचिव ने लिंक पर क्लिक किया और ठग के बताए अनुसार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दिया।
ठगी का एहसास होते ही की शिकायत
भुगतान करने के बाद जब पीड़ित को शक हुआ, तो उन्होंने बिजली कंपनी के असली अधिकारियों से संपर्क किया। पता चला कि कंपनी की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया था। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
सावधान रहें, ऐसे हो रही ऑनलाइन ठगी
फर्जी कॉल और ईमेल: ठग सरकारी या निजी कंपनियों के अधिकारी बनकर कॉल करते हैं।
जल्दबाजी में फैसला करवाना: डराने के लिए कहते हैं कि तुरंत भुगतान करें, वरना सेवा बंद हो जाएगी।
फर्जी लिंक भेजकर पैसा ऐंठना: भरोसा जीतकर फेक लिंक के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं।
साइबर सेल की अपील – ऐसे ठगों से बचें:
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। किसी भी कंपनी का प्रतिनिधि बैंकिंग या भुगतान से जुड़ी जानकारी फोन पर नहीं मांगता।
अगर कोई इस तरह की ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें।
कोई टिप्पणी नहीं