पूर्व मुख्यमंत्री के खेत से चोरी करने वाला गिरफ्तार, रायपुर के व्यापारी समेत दो आरोपी पुलिस की पकड़ में: पाटन: पाटन पुलिस ने खेतों से के...
पूर्व मुख्यमंत्री के खेत से चोरी करने वाला गिरफ्तार, रायपुर के व्यापारी समेत दो आरोपी पुलिस की पकड़ में:
पाटन: पाटन पुलिस ने खेतों से केबल वायर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान पाटन विधायक भूपेश बघेल के खेत से भी चोरी कर चुका था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
चोरी कर रायपुर में बेचते थे तांबा और पीतल:
गिरफ्तार आरोपी खेतों में लगे बोर पंप की केबल वायर काटकर उसमें मौजूद तांबा और पीतल निकालते थे। इसके बाद वे इसे रायपुर के एक व्यापारी को बेच देते थे। पुलिस जांच में पता चला कि यह व्यापारी लंबे समय से चोरी का सामान खरीद रहा था। पुलिस ने व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के खेत से चोरी का कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपियों ने भूपेश बघेल के खेत से चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस की अपील:
पाटन पुलिस ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने खेतों की सुरक्षा पर ध्यान दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
(रिपोर्ट: पाटन संवाददाता)
कोई टिप्पणी नहीं