DIO और SMO ने किया मेडिकल कॉलेज व सीएचसी तोकापाल का निरीक्षण | बस्तर स्वास्थ्य विभाग DIO और SMO द्वारा मेडिकल कॉलेज और सीएच...
DIO और SMO द्वारा मेडिकल कॉलेज और सीएचसी तोकापाल का दौरा किया गया
बस्तर, 11 अक्टूबर 2025। बस्तर कलेक्टर हरीश एस के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के मार्गदर्शन में आज जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी.आर. मैत्री एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की SMO डॉ. मिनल इंदुरकर ने शहीद महेंद्र कर्मा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जगदलपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण का उद्देश्य नवजात शिशुओं के टीकाकरण, उसकी ऑनलाइन एंट्री और प्रक्रिया की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था। दोनों अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्र, पेडियाट्रिक ओपीडी और पेडियाट्रिक आईपीडी का दौरा किया और संबंधित स्टाफ से विस्तृत जानकारी ली।
पेडियाट्रिक ओपीडी में डॉ. तुषार और डॉ. सिंह द्वारा बच्चों में हो रही सामान्य बीमारियों और टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गई। इसी क्रम में प्रसव वार्ड का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. ममता बंसल और डॉ. भवानी भगत ने प्रसवोपरांत टीकाकरण की ऑनलाइन एंट्री में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ को ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया पर पुनः प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। चिल्ड्रन वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों की बीमारियों एवं उपचार प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
सीएचसी तोकापाल निरीक्षण: इसके पश्चात् DIO और SMO ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल का दौरा किया, जहाँ साप्ताहिक बैठक में टीकाकरण और उसकी ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा की गई।
सेक्टर मावलीभाटा के निरीक्षण में अधिकारियों ने टीकाकरण सत्र में AFP (Acute Flaccid Paralysis) सर्विलांस पर जानकारी दी। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर बलराम प्रसाद पांडे और एलएचबी डालिया पाल ने क्षेत्रीय प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
RMA श्रीमती साहू सहित सभी उपस्थित कर्मचारियों को गुणवत्ता-आधारित टीकाकरण सुनिश्चित करने और VHND सत्रों में सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ पहुँचने के निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रत्येक टीकाकरण सत्र में AFI किट की जांच और उसके सही उपयोग पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई।
इसे भी पढ़ें:
- पीडियाट्रिक टीबी पर खंड स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बस्तर में हुआ सम्मेलन
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं