भानपुरी में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित, एचआईवी और अन्य बीमारियों की जांच भानपुरी में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित, एचआईवी और अन...
भानपुरी में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित, एचआईवी और अन्य बीमारियों की जांच
बस्तर, 11 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देश पर जिले के एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सी आर मैत्री के मार्गदर्शन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल भानपुरी में किया गया।
इस शिविर में मुख्य रूप से एचआईवी, टीबी, बीपी, शुगर, मलेरिया, एचबीएसएजी, वीआरएल और सिफलिस सहित अन्य बीमारियों की जांच जिला स्तरीय एड्स नियंत्रण इकाई की चलित प्रयोगशाला के तकनीशियनों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई। वहीं, अन्य विभिन्न बीमारियों का उपचार भानपुरी सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ सी.आर. मैत्री के साथ श्री मोतीलाल, श्री मुकुंद दीवान, श्रीमती सविता नेताम, शैलेंद्र यादव, शोभा कांबले, स्टाफ नर्स सिविल हॉस्पिटल भानपुरी एवं क्षेत्र की सभी मितानिन एवं एमटी का सहयोग प्राप्त हुआ।
उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा दी गई।
इसे भी पढ़ें 👇
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं