जगदलपुर : कलेक्टर बस्तर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा कार्यालय जगदलपुर में सीएसी (क्लस्टर अकादमिक को...
जगदलपुर : कलेक्टर बस्तर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा कार्यालय जगदलपुर में सीएसी (क्लस्टर अकादमिक कोऑर्डिनेटर) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक खंड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने की।
बैठक में ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। इनमें “पेड़ मां के नाम”, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बस्तर ओलंपिक, पाठ्य पुस्तक वितरण और सांसद खेल महोत्सव जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं।
श्री गुप्ता ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य शिक्षा विभाग के माध्यम से लाभों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके दायित्वों की जानकारी देते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह की बैठकों के माध्यम से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा और सुधार किया जाएगा।
बैठक में बीआरसी राजेन्द्र ठाकुर सहित ब्लॉक के सभी सीएसी और कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन इस संकल्प के साथ किया गया कि सभी विद्यालयों में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सामूहिक रूप से कार्य किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं