विकासखंड वार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न जगदलपुर, 1 अगस्त 2025/ आज होटल अतिथि में आयोजित विकासखंड वार स्वास्...
विकासखंड वार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न
जगदलपुर, 1 अगस्त 2025/ आज होटल अतिथि में आयोजित विकासखंड वार स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला मलेरिया अधिकारी एस.एस. टेकाम, नोडल अधिकारी (आईडीएसपी) डॉ. वी.के. ठाकुर, और सीपीएम पी.डी. बस्तिया उपस्थित रहे।
बैठक में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विकासखंडवार आधार डेटाबेस, अटेंडेंस, मलेरिया, नेक्स्टजन, कुष्ठ रोग, मोतियाबिंद, आभा आईडी, ई-संजीवनी, एनसीडी और हेल्थ मेला सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
आगामी दिनों में माननीय स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य आयुक्त के संभावित दौरे के मद्देनज़र सभी स्वास्थ्य केंद्रों के रख-रखाव, रिकॉर्ड संधारण और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक और ब्लॉक डाटा मैनेजर मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने विकासखंड की उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा किया और अधिकारियों से आवश्यक सुधारात्मक सुझाव प्राप्त किए।
📌 इसे भी पढ़ें:
- बस्तर जिला को आकांक्षी गोल्ड अवार्ड, तोकापाल को ब्रॉन्ज
- मोतियाबिंद पीड़ित बच्चों का सफल ऑपरेशन
- सीएमएचओ की नगरनार सेक्टर मीटिंग
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं