Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

वनमंत्री केदार कश्यप के आग्रह पर किसान ने वनभूमि कब्जा छोड़ा, मंच से किया गया सम्मान

• वनभूमि कब्ज़ाधारी किसान ने पेश की अनूठी पहल, वनमंत्री केदार कश्यप के आग्रह पर कब्ज़ा छोड़ा : जगदलपुर :  बस्तर प्रवास के दौरान वनमंत्री केदार...

वनभूमि कब्ज़ाधारी किसान ने पेश की अनूठी पहल, वनमंत्री केदार कश्यप के आग्रह पर कब्ज़ा छोड़ा :


जगदलपुर : बस्तर प्रवास के दौरान वनमंत्री केदार कश्यप बेसोली में आयोजित वन महोत्सव में सम्मिलित हुए। जहाँ उन्होंने पीपलवांड ग्राम पंचायत में वन विभाग के जमीन पर गांव के निवासी सोन सिंह पिता पदम उम्र 48 वर्ष से वन भूमि पर किया गया कब्जा छोड़ने का आग्रह किया। आज किसान ने अपनी कब्जे की जमीन को ग्रामवासियों के समक्ष लिखित में वापस की और भविष्य में ऐसा कार्य नहीं करने की प्रतिज्ञा ली। वनमंत्री केदार कश्यप ने किसान सोनसिंह के इस निर्णय को अनुकरणीय बताया है। उन्होंने कहा यह एक एक अनूठी पहल है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा सोनसिंह के इस कार्य से अन्य लोग भी जल्द प्रभावित होकर समाज हित में वनभूमि से कब्जा छोड़ने का निर्णय लेंगे। वहां के सरपंच केशव एवं लोगों ने उनकी इस मिसाल का स्वागत किया है एवं उन्हे  धन्यवाद ज्ञापित किया। वन विभाग के उच्च अधिकारी मुख्य वन संरक्षक आर सी दुग्गा एवं वन मंडलअधिकारी उत्तम गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है जिसका परिणाम है कि आज लोग स्वयं से आकर कब्जे की जमीन का वापसी कर रहे है। उप वनमण्डलाधिकार आई पी बंजारे एवं भानपुरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉक्टर प्रीतेश कुमार पांडे ने सोन सिंह के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी एवं अन्य अतिक्रमणकारियो से भी आग्रह किया है जो भी लोग, जो इस प्रकार से कब्जा किए है, वे स्वयं से आकर अपनी कब्जे की जमीन को वापिस कर दे।  




वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि ग्राम सभा के माध्यम से 2 तालाब और 125 एकड़ के फेंसिंग का कार्य एवं मिश्रित वृक्षा रोपण की मांग की गयी है। जिसका कार्य बहुत जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। विभाग के अनुसार वहां पर लोगों के आजीविका एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket