जगदलपुर : इंद्रावती बचाओ अभियान व बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने छ.ग. सरकार में मंत्री केदार कश्यप से भेंट कर उनके दायित्व में बढ़ोतरी कर परि...
जगदलपुर : इंद्रावती बचाओ अभियान व बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने छ.ग. सरकार में मंत्री केदार कश्यप से भेंट कर उनके दायित्व में बढ़ोतरी कर परिवहन मंत्रालय का भी जिम्मा सौंपे जाने पर बधाई दी व उज्जवल कार्यकाल हेतु शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से उन्हें ज्ञापन भी दिया जिसमें कुछ मांगे व कुछ सुझाव शामिल हैं। मंत्री केदार कश्यप ने सदस्यों की बातों को ध्यान से सुना और यथोचित कार्यवाही का भरोसा दिया। ज्ञापन में इंद्रावती ज़ल समस्या के शीघ्र समाधान, ज़ल संरक्षण हेतु बैराज व छोटे बांधों के निर्माण, इंद्रावती की सहायक नदियों को संरक्षित करने व तट पर पौधरोपण, बस्तर में वन विभाग द्वारा बस्तर के पर्यावरण अनुकूल पौधरोपण, जंगलों की अवैध कटाई पर रोक, खाली पड़े गोठानों में फल वाले पौधे रोपे जायें जैसे विषय शामिल थे।
![]() |
ज्ञापन |
प्रतिनिधि मंडल ने मार्गो के चौड़ीकरण का कार्य पेड़ों को बचाते हुए किया जाये, यह मांग भी मंत्री महोदय के सामने रखी।
प्रतिनिधि मंडल में दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा व अन्य सदस्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं