तेलीमारेंगा और सरगीगुड़ा के जमीन विवाद का शांतिपूर्ण निराकरण, प्रशासनिक पहल बनी समाधान की कुंजी कलेक्टर श्री ...
तेलीमारेंगा और सरगीगुड़ा के जमीन विवाद का शांतिपूर्ण निराकरण, प्रशासनिक पहल बनी समाधान की कुंजी
कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देश पर तेलीमारेंगा एवं सरगीगुड़ा के जमीन विवाद का हुआ निराकरण
प्रशासनिक पहल के जरिए पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने मामले के समाधान हेतु दिखाई एकजुटता
जगदलपुर, 19 जुलाई 2025/
कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार शनिवार को तोकापाल में प्रशासनिक पहल के जरिए पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से तेलीमारेंगा एवं सरगीगुड़ा गांवों के जमीन विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकाला गया।
इस पहल के तहत राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एसडीएम कार्यालय, तोकापाल में एक शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ विवाद समाधान के उपरांत संबंधित स्थलों पर जाकर ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर एसडीएम तोकापाल श्री शंकर लाल सिन्हा एवं एसडीओपी केशलूर श्री लक्ष्मण पोटाई ने तहसीलदार, थाना प्रभारी परपा एवं बुरगुम के साथ बैठक कर दोनों गांवों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।
अधिकारियों ने सभी पक्षों को समझाइश देते हुए आपसी समन्वय और जनभागीदारी से विवाद सुलझाने पर बल दिया और ग्रामीण विकास में बाधा न बनने देने की अपील की।
स्थानीय पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने भी सामाजिक सौहार्द और सामूहिक निर्णय के पक्ष में स्वर मिलाते हुए विवाद के स्थायी समाधान हेतु सहमति दी।
इस दौरान थाना प्रभारी कोड़ेनार, दरभा एवं पखनार भी उपस्थित रहे, जिससे प्रशासन की ओर से इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया गया।
- श्री शंकर लाल सिन्हा, एसडीएम तोकापाल
- श्री लक्ष्मण पोटाई, एसडीओपी केशलूर
- तहसीलदार, तोकापाल एवं बास्तानार
- थाना प्रभारी परपा, बुरगुम, कोड़ेनार, दरभा, पखनार
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं