कलेक्टर श्री हरिस एस ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया पौधरोपण लैम्पस समिति सदस्यों एवं पंचायत पदाधिकारियों सहित ...
- Advertisement -
![]()
कलेक्टर श्री हरिस एस ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया पौधरोपण
लैम्पस समिति सदस्यों एवं पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने पौधरोपण में उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा
जगदलपुर, 19 जुलाई 2025
एक पेड़ मां के नाम की संकल्पना तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की थीम ‘सहकार से समृद्धि’ के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित करंजी द्वारा शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र करंजी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री हरिस एस द्वारा पौधरोपण कर अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री हरिस एस द्वारा पौधरोपण कर अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर लैम्पस समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी, किसान, ग्रामीणजन एवं अधिकारी-कर्मचारी भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपायुक्त सहकारी संस्थाएं सुश्री ऊषा ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केएस ध्रुव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसए रजा, विपणन अधिकारी श्री एसके कनौजिया सहित अनेक अधिकारी और सहकारी बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सामूहिक सहभागिता तथा सहकारिता की भावना को मजबूत करना रहा, जो सहकारिता के सतत विकास में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा सकती है।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं