Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

अब रायपुर एम्स में न्यूक्लियर मेडिसिन से होगा कैंसर का इलाज, इलाज में आएगी नई क्रांति

अब रायपुर एम्स में न्यूक्लियर मेडिसिन से होगा कैंसर का इलाज, इलाज में आएगी नई क्रांति: रायपुर :  कैंसर के इलाज और पहचान में अब रायपुर एम्स न...


अब रायपुर एम्स में न्यूक्लियर मेडिसिन से होगा कैंसर का इलाज, इलाज में आएगी नई क्रांति:

रायपुर : कैंसर के इलाज और पहचान में अब रायपुर एम्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के इस प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में न्यूक्लियर मेडिसिन के ज़रिए कैंसर का इलाज शुरू किया गया है। इसके लिए एम्स के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में अत्याधुनिक आटोमेटेड रेडियो सिंथेसाइजर और गैलियम जनरेटर जैसी उन्नत मशीनें स्थापित की गई हैं।

इस नई सुविधा से अब कैंसर की पहचान और उसके इलाज में काफी तेजी और सटीकता आएगी। खास बात यह है कि अब एम्स में रेडियोट्रेसर नामक विशेष इंजेक्शन भी यहीं तैयार किए जाएंगे, जो पहले अन्य शहरों से मंगवाने पड़ते थे। इससे इलाज की प्रक्रिया तेज़, किफायती और अधिक प्रभावी होगी।


मुख्य बातें (HIGHLIGHTS):

एम्स में न्यूक्लियर मेडिसिन से कैंसर का आधुनिक इलाज

छत्तीसगढ़ का एकमात्र अस्पताल जहां खुद तैयार होंगे रेडियोट्रेसर

पीईटी स्कैन सुविधा को मिली नई तकनीकी मजबूती

रोगों की प्रारंभिक और सटीक पहचान में मिलेगी मदद

एम्स प्रबंधन का कहना है कि इससे कैंसर की जाँच में लगने वाला समय घटेगा और रोगी को शीघ्र इलाज मिल सकेगा। यह सुविधा राज्य के हजारों मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।

रायपुर एम्स अब न केवल प्रदेश का बल्कि देश का भी ऐसा अग्रणी सरकारी संस्थान बन गया है, जहाँ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ अत्याधुनिक तकनीक से जंग लड़ी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket