"गर्ल्स नाइट" में फ्री शराब की अब खैर नहीं: रायपुर एसएसपी ने होटल, बार और क्लब संचालकों को दी सख्त चेतावनी, नियम तोड़े तो होगी स...
"गर्ल्स नाइट" में फ्री शराब की अब खैर नहीं: रायपुर एसएसपी ने होटल, बार और क्लब संचालकों को दी सख्त चेतावनी, नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई:
रायपुर : राजधानी रायपुर में "गर्ल्स नाइट" के नाम पर युवतियों को मुफ्त शराब परोसने वाले होटल, बार और क्लब संचालकों की अब खैर नहीं है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेंद सिंह ने सख्त लहजे में सभी संचालकों को चेतावनी दी है कि शहर में नशे की पार्टियों और अवैध गतिविधियों पर अब बर्दाश्त की सीमा खत्म हो चुकी है। बुधवार को सीविल लाइन स्थित सी-4 कार्यालय में होटल, क्लब और कैफे संचालकों की बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी को कानून का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी सिंह ने साफ कहा कि बुधवार की रात आयोजित होने वाले "गर्ल्स नाइट" में युवतियों को मुफ्त में शराब परोसने की परंपरा को तुरंत बंद किया जाए। क्लबों और होटलों में हिस्ट्रीशीटरों की एंट्री पर रोक लगाने और विवादास्पद तत्वों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही रात्रि 12 बजे के बाद किसी भी पार्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियम तोड़ने पर सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।
गर्ल्स नाइट के नाम पर नशे का खुला खेल:
महानगरों की तर्ज पर रायपुर में भी बुधवार को "गर्ल्स नाइट" का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है, जिसमें युवतियों को फ्री एंट्री, कॉम्प्लीमेंट्री ड्रिंक्स और टकीला शॉट्स जैसे ऑफर्स दिए जाते हैं। इसका नतीजा यह है कि क्लबों में युवतियों की भीड़ जुटती है और पुरुषों की संख्या भी भारी होती है। यही माहौल देर रात तक जारी रहता है और आफ्टर पार्टी के नाम पर होटलों या फार्महाउसों में अवैध आयोजन होते हैं।
विवादों और अपराधों की जड़ बनी क्लब पार्टियां:
बीते कुछ समय में क्लबों में विवाद और हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। वीआईपी रोड के हाईपर क्लब में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और सटोरिए विक्की अग्रवाल के बीच गोलीकांड, नवा रायपुर के आईपी क्लब में दो पक्षों में झगड़ा, छेरीखेड़ी और विधानसभा स्थित क्लबों में मारपीट की घटनाएं इसकी मिसाल हैं। हाल ही में एक कारोबारी के साथ वीआईपी रोड स्थित होटल में बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट ने पुलिस को सतर्क कर दिया है।
पुलिस की दो टूक – नियम तोड़ने पर नहीं होगी माफी:
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, विवेक शुक्ला, डीएसपी संजय सिंह सहित शहर के सैकड़ों होटल और क्लब संचालक शामिल हुए। पुलिस ने साफ कहा कि अवैध शराब परोसने और नशे के कारोबार में लिप्त क्लबों और कैफे की लिस्ट तैयार है। यदि भविष्य में ऐसी गतिविधियों की शिकायत मिली तो संबंधित संस्थान को सील करने से लेकर संचालकों पर FIR दर्ज की जाएगी।
एसएसपी सिंह ने कहा, “शहर का माहौल बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर अब जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। युवतियों को फ्री शराब देने, हिस्ट्रीशीटरों को बुलाने या आफ्टर पार्टी करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।”
नशे की रातें अब इतिहास होंगी, सख्ती से आएगी नई सुबह — ऐसा संदेश रायपुर पुलिस ने अपने कड़े रुख से साफ कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं