Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

कम पानी में ज्यादा पैदावार देगा ‘विक्रम TCR’ धान, तूफान में भी नहीं गिरेगी फसल: बालोद में हुआ उत्पादन

  कम पानी में ज्यादा पैदावार देगा ‘विक्रम TCR’ धान, तूफान में भी नहीं गिरेगी फसल: बालोद में हुआ उत्पादन: छत्तीसगढ़ :  के बालोद जिले से खेती-...

 कम पानी में ज्यादा पैदावार देगा ‘विक्रम TCR’ धान, तूफान में भी नहीं गिरेगी फसल: बालोद में हुआ उत्पादन:

छत्तीसगढ़ : के बालोद जिले से खेती-किसानी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। यहां ‘विक्रम TCR’ नामक एक नया धान का बीज तैयार किया गया है, जो कम पानी में भी अच्छी उपज देगा और आंधी-तूफान के दौरान फसल गिरने से बचेगी। इस बीज की खासियत यह है कि यह मौजूदा जल संकट को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

बालोद जिले के तीन ब्लॉक – बालोद, गुंडरदेही और गुरूर – भूमिगत जल स्तर के लिहाज से खतरे की श्रेणी में आ गए हैं। जलशक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बालोद और गुंडरदेही को सेमी क्रिटिकल जोन में रखा गया है, जबकि गुरूर ब्लॉक को क्रिटिकल जोन घोषित किया गया है।

इसी चुनौती को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने ‘विक्रम TCR’ बीज तैयार किया है। यह बीज पानी की कम खपत करता है, और इसकी फसल मजबूत तनों वाली होती है, जिससे तेज हवा या तूफान में भी गिरने की संभावना कम होती है।

अब इस बीज का उत्पादन बालोद में शुरू कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह किस्म किसानों के लिए वरदान साबित होगी और जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में खेती को राहत मिलेगी।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket