Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

हेलीकॉप्टर ने दिया धोखा, सीएम ने मांगी माफी – बोले, "माफी दे दो भाई..."

सुशासन तिहार के मंच पर सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे मांदरी – बोले छत्तीसगढ़िया दिल से, जीते ग्रामीणों का विश्वास कांकेर : सुशासन तिहार के तीसरे...


सुशासन तिहार के मंच पर सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे मांदरी – बोले छत्तीसगढ़िया दिल से, जीते ग्रामीणों का विश्वास

कांकेर : सुशासन तिहार के तीसरे चरण में बुधवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से कांकेर विकासखंड के ग्राम मांदरी पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होनी थी, पर सीएम का आगमन हुआ दोपहर 2 बजे। लेकिन जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, उन्होंने छत्तीसगढ़ी में मुस्कराते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसने पूरे पंडाल में हल्की हंसी और अपनापन भर दिया।

> "माफी दे दो भाई... आज हेलीकॉप्टर ने धोखा दे दिये!"

मुख्यमंत्री के इस आत्मीय और सादा अंदाज ने ग्रामीणों के दिल को छू लिया। जनता जहां तीन घंटे से धूप में बैठी थी, वहीं सीएम ने मंच पर आते ही पूरे दिल से माफी मांगी और छत्तीसगढ़िया अंदाज में बात की। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, लेकिन गांव आने की लगन ने उन्हें किसी भी हालत में मांदरी लाकर ही दम लिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाओं और सुशासन तिहार के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह सरकार ग्राम स्तर पर पारदर्शिता, सहभागिता और जवाबदेही के मूल सिद्धांतों को मजबूत कर रही है।

ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा –

> "हमर सरकार आप सबो के संग, कोनो भी वादा अधूरा नइ रहय"


📌 मुख्य आकर्षण:

स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत की लोकनृत्य की सुंदर झलकियाँ

महिला समूहों को मिला सम्मान और प्रमाण पत्र

युवा उद्यमियों को दिए गए ऋण स्वीकृति पत्र

जनसुनवाई में मिले दर्जनों आवेदन, जिन पर तुरन्त कार्यवाही के निर्देश


ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:

ग्रामवासी श्रीमती चंदा नेताम कहती हैं,

> "सीएम साहेब जइसे बोले, हमन मन के दुख हर गय। अब लागथे सच म सरकार हमर संग हे।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket