रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा विकास, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी इलाके की तस्वीर अब बदलने वाली है। रेलवे ...
रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा विकास, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव
रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी इलाके की तस्वीर अब बदलने वाली है। रेलवे स्टेशन का कायाकल्प एयरपोर्ट मॉडल पर किया जा रहा है और इसी कड़ी में गुढ़ियारी की ओर एक नई चार लेन स्मार्ट सड़क तैयार की जा रही है। यह सड़क सीधे एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी।
गुढ़ियारी की पुरानी रेलवे कॉलोनी को हटा दिया गया है। इसी स्थान पर अब यह आधुनिक सड़क बन रही है। खास बात यह है कि सड़क के एक ओर साइकिल ट्रैक होगा, जिससे पर्यावरण के अनुकूल यातायात को बढ़ावा मिलेगा, जबकि दूसरी ओर यात्रियों के लिए छायादार पैदल पथ बनाया जा रहा है।
यह परियोजना केवल एक सड़क नहीं, बल्कि रायपुर की यातायात संरचना में बड़ा सुधार है। इससे स्टेशन की कनेक्टिविटी तेज होगी और गुढ़ियारी की आम जनता को भी लाभ मिलेगा। स्मार्ट सिटी की दिशा में यह एक और ठोस कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं