सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट में हार्ट सर्जरी बंद, मरीज बेहाल: बृजमोहन अग्रवाल ने CM को लिखा पत्र, निजी अस्पतालों पर की लूट की शिकायत: रायप...
सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट में हार्ट सर्जरी बंद, मरीज बेहाल: बृजमोहन अग्रवाल ने CM को लिखा पत्र, निजी अस्पतालों पर की लूट की शिकायत:
रायपुर : राजधानी के सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट में हार्ट सर्जरी बंद होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति पर रायपुर के वरिष्ठ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर चिंता जताई है।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में सर्जरी के लिए मरीजों को सिर्फ तारीखें दी जा रही हैं, जबकि इलाज टलता जा रहा है। मजबूरी में मरीजों को महंगे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां इलाज के नाम पर आर्थिक शोषण हो रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल स्थिति की समीक्षा कर सर्जरी सेवाएं शुरू कराई जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके। अग्रवाल ने यह भी कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि ऐसे संस्थानों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं