एक और बड़ा शराब घोटाला: कबाड़ियों से खाली बोतलें खरीदकर बिक रही मिलावटी शराब, नकली होलोग्राम लगाकर बेचा जा रहा माल: रायपुर: मध्यप्रदेश में...
एक और बड़ा शराब घोटाला: कबाड़ियों से खाली बोतलें खरीदकर बिक रही मिलावटी शराब, नकली होलोग्राम लगाकर बेचा जा रहा माल:
रायपुर: मध्यप्रदेश में शराब घोटालों की कड़ी में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। शराब तस्करों और ठेकेदारों का एक सिंडीकेट अहातों और कबाड़ियों से खाली शराब की बोतलें खरीद रहा है। इन बोतलों में पानी और सस्ती मिलावटी शराब भरकर नकली होलोग्राम चिपका दिए जाते हैं। इसके बाद इन्हें असली ब्रांड बताकर बाजार में ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है।
ये सिंडीकेट मध्यप्रदेश से असली शराब तस्करी कर लाता है, फिर उसमें मिलावट कर बोतलों में भरता है। नकली होलोग्राम और ब्रांड लेबल के सहारे उपभोक्ता को ठगा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे खेल में कुछ सरकारी और ठेके से जुड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं।
शासन ने इस नए शराब घोटाले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला सामने आया था। अब यह नया मॉडल एक बार फिर शराब कारोबार की साख पर सवाल खड़े कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं