CM साय बोले - “आतंकियों ने माताओं-बहनों का सिंदूर छीना, हमारे वीर जवानों ने उनके ठिकाने ही मिटा दिए : रायपुर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भार...
CM साय बोले - “आतंकियों ने माताओं-बहनों का सिंदूर छीना, हमारे वीर जवानों ने उनके ठिकाने ही मिटा दिए :
रायपुर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए साहसी प्रतिशोध “ऑपरेशन सिंदूर” को श्रद्धांजलि स्वरूप बुधवार शाम को राजधानी रायपुर की सड़कों पर देशभक्ति की एक अद्भुत मिसाल देखने को मिली। बीजेपी द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में मरीन ड्राइव (तेलीबांधा) से जयस्तंभ चौक तक हजारों देशवासी एकत्रित हुए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए भावुक शब्दों में कहा, “आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर उजाड़ा, लेकिन हमारे सैनिकों ने टेररिस्ट सेंटर को ही उजाड़कर दिखा दिया। यह सिर्फ बदला नहीं, यह भारत की अस्मिता की रक्षा है।”
इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यात्रा में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, साधु-संत, पूर्व सैनिक, युवा और महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। हाथों में तिरंगा, दिलों में गर्व, और कंधों पर भारत माता का स्वाभिमान लिए जनमानस ने एक स्वर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष किए।
तिरंगा यात्रा में सजीव झांकियां, ढोल-नगाड़ों की गूंज, और भारत मां के वीर सपूतों की शौर्यगाथाएं लोगों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की लौ जलाती रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं