Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

बस्तर विकासखंड में शिक्षा विभाग की अहम बैठक सम्पन्न, समयबद्ध कार्य निष्पादन पर बल। जाति प्रमाण पत्र, IPR एंट्री और लंबित अवकाश पर हुई विस्तृत चर्चा।

4thcolumn@Bastar बस्तर विकासखंड में शिक्षा विभाग की अहम बैठक सम्पन्न, समयबद्ध कार्य निष्पादन पर बल। जाति प्रमाण पत्र, IPR एंट्री...

4thcolumn@Bastar

बस्तर विकासखंड में शिक्षा विभाग की अहम बैठक सम्पन्न, समयबद्ध कार्य निष्पादन पर बल। जाति प्रमाण पत्र, IPR एंट्री और लंबित अवकाश पर हुई विस्तृत चर्चा।

बस्तर। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बस्तर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल स्रोत समन्वयक बस्तर द्वारा विकासखंड बस्तर के सभी प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई प्रशासनिक व शैक्षणिक मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में विशेष रूप से जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, IPR (वार्षिक संपत्ति विवरण) की प्रविष्टि तथा शिक्षकों व कर्मचारियों के लंबित अवकाश जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। BEO श्रीमती भारती देवांगन ने स्पष्ट किया कि इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है।

साथ ही, उच्च कार्यालय से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के पालन को लेकर भी प्राचार्यों को सख्त निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सभी संबंधित कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने की बात कही, ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो और समस्त प्रशासनिक प्रक्रियाएं सुचारु रूप से संचालित की जा सकें।

बैठक में विकासखंड स्तर पर चल रहे अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई और उनके क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket