जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने थाना बोधघाट क्षेत्र के तेतरखूंटी पारा में देह व्यापार संचालित कर रहे गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 महिला और 0...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने थाना बोधघाट क्षेत्र के तेतरखूंटी पारा में देह व्यापार संचालित कर रहे गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 महिला और 02 पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 4,500 रुपए नगद और 05 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपियों में कविता साहू,पूजा नाग,केश कुमारी,प्रवीण ए. पी. प्रकाश एस.और विपिन एम.जी. शामिल हैं। दोनों पुरुष आरोपी वर्तमान में एनएमडीसी केंटीन, नगरनार में कार्यरत थे।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और सीएसपी आकाश श्रीमाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और सफलता पूर्वक सभी आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 3 व 5 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश उसेंडी, गोदावरी नागवंशी, सुजाता डोरा तथा अन्य अधिकारी व महिला आरक्षक शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं