निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद: तीसरे चेहरे की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस, संदीप अडिग: रायपुर: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहा विवा...
निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद: तीसरे चेहरे की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस, संदीप अडिग:
रायपुर: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी अब संदीप या आकाश में से किसी को नहीं, बल्कि किसी तीसरे नेता को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस मुद्दे पर बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है।
विवाद की जड़ में संदीप आकाश की नियुक्ति है, जिसे लेकर संदीप ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे निर्दलीय आकाश को पार्टी के नेता के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। उनका कहना है, "मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। पार्टी जिसे चाहे बनाए, लेकिन हम निर्दलीय को नहीं मानेंगे।"
सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान अब दोनों के टकराव से परेशान होकर किसी नए और सर्वमान्य चेहरे की तलाश में है, जिससे गुटबाजी खत्म हो और संगठन में संतुलन बना रहे।
कोई टिप्पणी नहीं