12 सौ से ज्यादा परिवारों को नहीं मिली अनुकंपा नियुक्ति: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र: रायपुर : पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग...
12 सौ से ज्यादा परिवारों को नहीं मिली अनुकंपा नियुक्ति: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र:
रायपुर : पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग में कार्यरत दिवंगत शिक्षकों के 1242 परिजन अब भी अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर राज्य सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया है।
सांसद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मांग की है कि दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। उन्होंने लिखा कि वर्षों से इंतजार कर रहे इन परिजनों की तकलीफ को समझते हुए सरकार को संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए।
पत्र में सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि ये शिक्षक राज्य के शिक्षा तंत्र की रीढ़ थे और अब उनके परिवार आजीविका संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आश्रितों को समयबद्ध नियुक्ति देकर उनके जीवन में स्थिरता लाए।
कोई टिप्पणी नहीं