अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास 4th Column @ नेल्लूर (आंध्र प्रदेश)। शहीद महेंद्र कर्मा विश्व...
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
4th Column @ नेल्लूर (आंध्र प्रदेश)।
शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर की महिला सॉफ्टबॉल टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2025 में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर विश्वविद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।
देशभर के 96 विश्वविद्यालयों में बस्तर की बेटियों का शानदार प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देशभर के 96 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ की कई टीमों की प्रतियोगिता से बाहर होने के बावजूद शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया।
विजय यात्रा: एक के बाद एक बड़ी जीत
प्रथम मैच — माधव विश्वविद्यालय, राजस्थान को 10-0 से पराजित
द्वितीय मैच — सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, गुजरात पर 3-2 से जीत
तृतीय मैच — बेंगलुरु विश्वविद्यालय, कर्नाटक को पराजित
चतुर्थ मैच — बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल को हराया
प्री-क्वार्टरफाइनल — कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा को पराजित
क्वार्टरफाइनल — गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, पंजाब को शिकस्त
इन सभी मुकाबलों में टीम ने अनुशासन और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
खिलाड़ियों की उत्कृष्ट टीम भावना और प्रदर्शन
टीम की इस सफलता में कु. ज्योति हेमला (पिचर) और कु. अरुणा पुनेम (कैचर) की जुगलबंदी ने निर्णायक भूमिका निभाई। इनके साथ कु. चंद्रकला, कु. रेणुका, कु. विमला (शहीद वेंकटराव महाविद्यालय, बीजापुर), लक्ष्मी मौर्य, माड़वी शांति, शामबती, जयमती, शर्मिला, आकांक्षा (महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा), यलका, लालिमा, अनीता, विमला (नवीन महाविद्यालय, धनोरा–कोंडागांव) और ओमेश्वरी (बस्तर विश्वविद्यालय) ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं बस्तर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रशिक्षकों और प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका
इस टीम का मार्गदर्शन श्री मारुति नंदन मरकाम (क्रीड़ा अधिकारी, महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा) ने कोच के रूप में किया तथा टीम मैनेजर की भूमिका श्री राजेन्द्र सिंह राज ने निभाई। दोनों के मार्गदर्शन में टीम ने संगठित और अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य भर से बधाई
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक श्री बी.एल. केवट, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री नवीन सिंह, श्री सोपान कार्निवाल (कोच, बीजापुर अकादमी), श्री रजनीश ओसवाल (कोच, एकलव्य क्रीड़ा परिसर, जावांगा), श्री राहुल गौरखेड़े तथा समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं