कोड़ेबेड़ा जन चौपाल में सीएमएचओ संजय बसाक की उपस्थिति, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और सुधार हेतु व्यापक चर्चा लोहंडीगुड़ा (2 मई...
कोड़ेबेड़ा जन चौपाल में सीएमएचओ संजय बसाक की उपस्थिति, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और सुधार हेतु व्यापक चर्चा
लोहंडीगुड़ा (2 मई 2025) — छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण पहल “जन चौपाल” के अंतर्गत आज लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोड़ेबेड़ा चंदनपुर में नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय बसाक ने सहभागिता दी।
विभागीय सेवाओं की समीक्षा और ग्रामवासियों से संवाद
जन चौपाल के दौरान सीएमएचओ डॉ. बसाक ने शासन की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की विभागीय प्रपत्रों में समीक्षा की। तत्पश्चात पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ संवाद कर योजनाओं की उपलब्धियों और व्याप्त समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई। ग्रामीणों से प्राप्त सुझावों को सुधारात्मक कार्यवाही हेतु पंजीबद्ध किया गया।
सार्वजनिक संस्थानों का निरीक्षण
जन चौपाल के उपरांत डॉ. बसाक ने ग्राम स्थित स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां संकलित कीं। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से भी प्रत्यक्ष रूप से फीडबैक लिया गया।
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
बाद में बड़ाजी सामुदायिक केंद्र में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधीश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने सभी नोडल अधिकारियों से प्रपत्रों के आधार पर कमियों की जानकारी ली। संबंधित विभागों के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए गए।
जन चौपाल में प्रमुख जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की सहभागिता
आज आयोजित जन चौपाल में कोड़ेबेड़ा सरपंच, सचिव, उपसरपंच, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जिले से डॉ. श्रेयांश जैन, विवेक मूर्ति, प्रवीण निगम (बीपीएम), एस. आर. मौर्य, बीईटीओ लोहंडीगुड़ा एवं आयुष्मान केंद्र कोड़ेबेड़ा के समस्त स्वास्थ्यकर्मी सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम की जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं