बिलासपुर में जल संकट पर हाईकोर्ट की सख्ती: रायपुर अस्पताल की अव्यवस्था पर भी जताई नाराजगी, निगम कमिश्नर व डीन से मांगा जवाब: बिलासपुर : भ...
बिलासपुर में जल संकट पर हाईकोर्ट की सख्ती: रायपुर अस्पताल की अव्यवस्था पर भी जताई नाराजगी, निगम कमिश्नर व डीन से मांगा जवाब:
बिलासपुर : भीषण गर्मी से बेहाल बिलासपुर शहर में पानी की किल्लत और नगरीय अव्यवस्थाओं पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने मीडिया रिपोर्ट्स को स्वतः संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया और जल संकट, जलभराव व सफाई व्यवस्था को लेकर तीखी नाराजगी जताई।
मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है, जबकि जिम्मेदार विभागों की उदासीनता सामने आ रही है। कोर्ट ने नगर निगम कमिश्नर से बिलासपुर में जल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इसके साथ ही, राजधानी रायपुर के डीकेएस और अंबेडकर अस्पताल में फैली अव्यवस्था पर भी कोर्ट ने गहरी चिंता व्यक्त की है। अदालत ने इन दोनों प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज के डीन से जवाब-तलब किया है।
“गर्मी में जल संकट जीवन संकट बन गया है। जनता की आवाज़ अगर मीडिया में गूंजती है, तो न्यायालय का कर्तव्य है कि वह उस पर ध्यान दे।” — मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करते हुए न्यायालय ने दोनों ही मामलों पर त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई है। अब जनता की निगाहें इस पर टिकी हैं कि जिम्मेदार अधिकारी इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं