रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 7 ट्रेनों को किया रद्द, 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव: बिलासपुर : गर्मी के मौसम मे...
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 7 ट्रेनों को किया रद्द, 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव:
बिलासपुर : गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों को एक और झटका लगा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न सेक्शनों में चल रहे ब्लॉक और मरम्मत कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में विशेष सावधानी बरतनी होगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार गामहारिया व सीनी सेक्शन में मेगा ब्लॉक के चलते 3 प्रमुख ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि 4 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, निपनिया यार्ड के ईस्ट एंड में गर्डर की डी-लान्चिंग के कारण चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी रद्द कर दिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें (मुख्य ट्रेनें):
1. 18109/18110 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
21, 24, 28, 31 मई व 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को रद्द
2. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
21 मई, 4, 11, 18, 25 जून को रद्द
3. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
22 मई, 5, 12, 19, 26 जून को रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
1. 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को चलेगी व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब
2. 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को चलेगी व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक
3. 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को चलेगी व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर को छोड़कर)
4. 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को चलेगी व्हाया सीनी-कान्ड्रा (टाटानगर को छोड़कर)
निपनिया यार्ड गर्डर कार्य के कारण रद्द पैसेंजर ट्रेनें:
1. 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर – 21 मई को रद्द
2. 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर – 21 मई को रद्द
3. 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर – 22 मई को रद्द
4. 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर – 22 मई को रद्द
यात्रियों से अपील:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी IRCTC वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त कर लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं