बस्तर में पांच शिक्षक एक साथ सस्पेंड: दो हेडमास्टर नशे में स्कूल पहुंचते थे, तीन महीनों से स्कूल नदारद: बस्तर, छत्तीसगढ़: ज़िले में शिक्षा...
बस्तर में पांच शिक्षक एक साथ सस्पेंड: दो हेडमास्टर नशे में स्कूल पहुंचते थे, तीन महीनों से स्कूल नदारद:
बस्तर, छत्तीसगढ़: ज़िले में शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए पाँच शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इनमें तीन हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षक शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि दो हेडमास्टर अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते थे और कक्षा संचालन के बजाय स्कूल परिसर में ही पड़े रहते थे। बाकी तीन शिक्षक महीनों से स्कूल ही नहीं आ रहे थे, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ा।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया:
"लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निरीक्षण किया गया था। बच्चों की पढ़ाई में हो रही लापरवाही को देखते हुए यह कार्रवाई जरूरी थी। भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।"
ग्रामीणों और पालकों ने विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं