भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार अलर्ट मोड में, सभी राज्यों को जारी की गई गाइडलाइंस | CM साय बोले - "हर स्थिति से निपटने को तै...
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार अलर्ट मोड में, सभी राज्यों को जारी की गई गाइडलाइंस | CM साय बोले - "हर स्थिति से निपटने को तैयार है प्रदेश :
रायपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा है। गृह मंत्रालय ने 'सिविल डिफेंस नियम, 1968' के तहत सभी राज्यों को विशेष गाइडलाइंस जारी करते हुए जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी पॉवर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बयान देते हुए कहा, "केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ही दुर्ग में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में यदि कोई और निर्देश केंद्र से मिलते हैं तो उनका पूर्णतः पालन किया जाएगा। हमारा प्रदेश हर स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।"
यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था।
इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत के सीमावर्ती राज्यों—जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान—में ड्रोन और मिसाइल हमले हो रहे हैं। बीती रात हुई बमबारी में जम्मू के एक प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
सीमा पर तनाव चरम पर है और पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती लगातार बढ़ रही है। इस चुनौती का भारतीय सेना पूरी दृढ़ता और मुस्तैदी से जवाब दे रही है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस में सभी राज्यों को नागरिक सुरक्षा के तहत तैयारी तेज करने, मॉकड्रिल संचालित करने, रेस्क्यू टीमों को एक्टिव मोड में रखने और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
नोट: जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं