भारत हमला रोके तो हम भी कदम पीछे खींचेंगे: पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार की अमेरिका को दो टूक: इस्लामाबाद/वॉशिंगटन : भारत-पाक सीमा पर बढ़...
भारत हमला रोके तो हम भी कदम पीछे खींचेंगे: पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार की अमेरिका को दो टूक:
इस्लामाबाद/वॉशिंगटन : भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के दौरान स्पष्ट कहा कि यदि भारत अपनी सैन्य कार्रवाई रोकता है, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। डार ने अमेरिका से इस तनाव को कम करने में "सकारात्मक भूमिका निभाने" की अपील की।
डार ने कहा, "पाकिस्तान शांति का समर्थक है, लेकिन हमारी संप्रभुता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। यदि भारत पीछे हटता है, तो हम भी कदम पीछे खींचने को तैयार हैं।"
वहीं, भारत से जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वह हालात की गंभीरता पर देश को भरोसे में लेंगे और भविष्य की रणनीति पर संकेत दे सकते हैं।
पृष्ठभूमि: बीते कुछ दिनों से सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच तीखे बयानों और सीमा पर हलचल ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है।
कोई टिप्पणी नहीं