दिल्ली रवाना हुए बघेल, झीरम और सीजफायर पर केंद्र को घेरा — बोले, “भाजपा मंत्री आउट ऑफ कंट्रोल: रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीस...
दिल्ली रवाना हुए बघेल, झीरम और सीजफायर पर केंद्र को घेरा — बोले, “भाजपा मंत्री आउट ऑफ कंट्रोल:
रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उनकी महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। इसके साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सीजफायर, झीरम घाटी नरसंहार और सेना पर हो रहे बयानों को लेकर सरकार की नीतियों और मंशा पर गंभीर सवाल उठाए।
सीजफायर पर सीधा वार: "हमले के बाद सेना को क्यों रोका?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 जवान शहीद हो गए, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ कि हमले में शामिल पांच आतंकी कहां हैं। जब हमारी सेना ने बढ़त बनाई थी, उसी वक्त सीजफायर क्यों कर दिया गया?” उन्होंने सवाल किया कि क्या यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं है?
"भाजपा मंत्री आउट ऑफ कंट्रोल:
हालिया ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भाजपा नेताओं के सेना पर दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर बघेल ने कहा, “भाजपा के मंत्रियों के मुंह पर कोई लगाम नहीं है। कोई भी नेता कुछ भी कहकर भारतीय सेना की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है।” उन्होंने कहा कि यह स्थिति न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि बेहद चिंताजनक भी।
झीरम हत्याकांड की जांच पर उठे सवाल:
झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर भी बघेल ने राज्य सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “हमने SIT का गठन किया, मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और वहां से अनुमति भी मिल गई, लेकिन अब तक जांच क्यों नहीं हो रही है? जिन नेताओं के बयान NIA कोर्ट ने जरूरी माने थे, उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही?”
राजीव गांधी को किया याद:
बघेल ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता। “उन्होंने भारत को 21वीं सदी की दिशा दिखाई, तकनीक और पंचायती राज की नींव डाली। उनके योगदान को हम नमन करते हैं।”
कोई टिप्पणी नहीं