DMF फंड के दुरुपयोग पर बड़ा आरोप: विधायक ब्यास कश्यप ने की शिकायत, CM और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: जांजगीर-चांपा: जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल ...
DMF फंड के दुरुपयोग पर बड़ा आरोप: विधायक ब्यास कश्यप ने की शिकायत, CM और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:
जांजगीर-चांपा: जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) फंड के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप ने शनिवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर को औपचारिक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
विधायक कश्यप ने अपने ज्ञापन में कहा कि जिले में खनिज विकास के लिए आवंटित यह फंड जनहित कार्यों के बजाय अनुचित और अपारदर्शी परियोजनाओं पर खर्च किया गया है। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई योजनाएं कागजों पर ही पूरी कर दी गई हैं, जबकि धरातल पर उनका कोई असर नहीं दिख रहा।
मुख्य आरोपों में शामिल हैं:
बिना सार्वजनिक सहमति के टेंडर आवंटन
प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की अनदेखी
बगैर उपयोगिता प्रमाण पत्र के राशि स्वीकृति
विधायक ने इस मामले में स्वतंत्र जांच एजेंसी से जाँच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "यह पैसा गरीबों और आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए है, इसे लापरवाही से बर्बाद नहीं किया जा सकता।"
क्या है DMF फंड?
DMF फंड की स्थापना खनिज संपदा से प्रभावित क्षेत्रों के विकास और पुनर्वास के लिए की गई थी। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सड़कों और आजीविका से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
कोई टिप्पणी नहीं