सीजफायर पर केंद्र से जवाब मांगा, बोले सचिन पायलट — "क्या पाकिस्तान से सुरक्षा की गारंटी मिली? रायपुर/जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ कांग्र...
सीजफायर पर केंद्र से जवाब मांगा, बोले सचिन पायलट — "क्या पाकिस्तान से सुरक्षा की गारंटी मिली?
रायपुर/जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से कड़े सवाल पूछते हुए कहा कि सीजफायर पर फैसला लेने से पहले क्या देश की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान से कोई गारंटी मिली है? उन्होंने यह बयान रविवार को रायपुर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार से मुलाकात के बाद दिया।
पायलट ने कहा कि देश की जनता को यह जानने का हक है कि केंद्र सरकार आखिर किन शर्तों पर पाकिस्तान से बातचीत कर रही है। उन्होंने मांग की कि सीजफायर जैसे गंभीर निर्णय पर संसद का विशेष सत्र बुलाकर स्थिति स्पष्ट की जाए।
सचिन पायलट आज जांजगीर-चांपा में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही "संविधान बचाओ यात्रा" में शामिल होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य देश के संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता को जागरूक करना है।
उन्होंने कहा, “हमारे देश के नागरिक अगर आतंकवाद की चपेट में आकर शहीद हो रहे हैं और उसी समय केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ किसी तरह का समझौता कर रही है, तो यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है।”
मुख्य बिंदु:
सचिन पायलट ने सरकार से पूछा, "सीजफायर से पहले क्या पाकिस्तान से कोई सुरक्षा आश्वासन लिया गया?"
संसद सत्र बुलाकर इस फैसले पर विस्तृत चर्चा की मांग।
पहलगाम हमले में मारे गए व्यापारी के परिजनों से की मुलाकात।
आज जांजगीर में संविधान बचाओ यात्रा में करेंगे शिरकत।
कोई टिप्पणी नहीं