गिरधौना में दर्दनाक हादसा: अवैध खनन बना मौत का गड्ढा, तालाब में डूबीं दो सगी बहनें: सकरी : थाना क्षेत्र के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंच...
गिरधौना में दर्दनाक हादसा: अवैध खनन बना मौत का गड्ढा, तालाब में डूबीं दो सगी बहनें:
सकरी : थाना क्षेत्र के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधौना से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। गांव के चण्डीपारा तालाब में नहाने गई दो सगी बहनें गहरे पानी में डूब गईं। बताया जा रहा है कि तालाब में अवैध मुरुम खनन से बने गड्ढे में फंसने के कारण दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ नहाने गई थीं। तैरते-तैरते वे गहराई में पहुंच गईं, जहां खनन से बना गड्ढा था। वहां अचानक गहराई बढ़ने से वे उसमें समा गईं और बाहर नहीं निकल सकीं।
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाबों में हो रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह हादसा न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि सिस्टम की अनदेखी और गैरकानूनी गतिविधियों का खामियाजा भी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
कोई टिप्पणी नहीं