बस्तर में लच्छन देई का मेला: 39 डिग्री की तपती ज़मीन पर लेटे श्रद्धालु, पालकी उनके ऊपर से गुज़री: दंतेवाड़ा : जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में ...
बस्तर में लच्छन देई का मेला: 39 डिग्री की तपती ज़मीन पर लेटे श्रद्धालु, पालकी उनके ऊपर से गुज़री:
दंतेवाड़ा : जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में मंगलवार को लच्छन देई माता का भव्य मेला लगा। इस पारंपरिक मेले में 84 गांवों से हजारों श्रद्धालु जुटे। भीषण गर्मी – तापमान 39 डिग्री सेल्सियस – के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डगमगाई नहीं।
जैसे ही माता की पालकी निकली, श्रद्धालु जमीन पर लेट गए। मान्यता है कि पालकी के नीचे से गुजरने से माता का सीधा आशीर्वाद मिलता है। तपती धूप और जलती धरती भी इस आस्था को नहीं रोक सकी।
हर साल की तरह इस बार भी मेले में लोकगीत, पारंपरिक नृत्य और ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिली। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की आस्था ने सबका ध्यान खींचा – बिना किसी दिखावे के, पूरी निष्ठा से लोग देवी के सामने नतमस्तक दिखे।
बस्तर की यह परंपरा एक बार फिर यह साबित कर गई कि आस्था अगर सच्ची हो, तो मौसम की मार भी उसके सामने बेअसर है।
कोई टिप्पणी नहीं